Viral Video : जंगल में कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर गिरा पेड़, घटना का लाइव वीडियो हुआ वॉयरल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल ढेसो मार्ग पर निचलौल वन क्षेत्र जंगल स्थित वनदेवी माता के स्थान पर कथा सुन रहे लोगों पर अचानक एक सुखा पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मचा रहा। मिली जानकारी के अनुसार मिश्रौलिया गांव के एक परिवार के लोग निचलौल रेंज के जंगल स्थित वन देवी स्थान पर पूजा पाठ कर रहे थे। इसी बीच देवी स्थान के बगल में खड़ा एक सुखा जामुन का पेड़ गिर गया। जिसके नीचे पूजा कर रही महिलाएं, बच्चे और पुरुष चपेट में आ गए। सभी घायलों को निजी वाहन से सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदु, राधिका, खुशी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पेड़ गिरने से इंदु (35) ग्राम मिश्रौलिया, रीता गौड (40) ग्राम सभा अहिरौली, रंभा (40) पिपराइच, राधिका (30) मिश्रौलिया, खुशी (15) तथा वीरेंद्र गौड़ (30) मिश्रौलिया थाना निचलौल घायल हो गए। सभी घायलों को निजी वाहन से सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदु, राधिका, खुशी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल